छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

BREAKING: प्रदेश में लॉकडाउन की वापसी! कलेक्टर ने सिनेमा घरों और वाटर पार्क को बंद करने का दिया आदेश

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने लगे हैं। राजनांदगांव महाराष्ट्र राज्य से लगा हुआ है और यहां के डोंगरगढ़ (Dongargarh) ब्लॉक में सबसे ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने ऐतिहातन शहर के सिनेमा घरों और वाटर पार्क को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। प्रशासन के इस निर्णय को ज्यादा केस बढ़ने पर लॉकडाउन के संकेत के रूप में भी देखा जा सकता है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर के 975 पदों पर होगी भर्ती, जानिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया…
जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव जिला प्रशासन अब बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए अलर्ट मोड पर आ चुका है। जिले के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार अपने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के आंकड़ों पर नजर रखे हुए है और साथ ही उन्होंने तीसरी लहर से निपटने के लिए भी पूरी तरह से अपनी तैयारी कर ली है।
READ MORE: प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने भूपेश सरकार का मास्टर प्लान, आयोजित होगा ग्लोबल इन्वेस्टर मीट
उन्होंने आम जनता से भी कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन की अपील की है। साथ ही साथ उन्होंने आगामी त्योहारों के समय को देखते हुए सभी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की भी अपील की है। बता दें कि डोंगरगढ़ ब्लॉक के बहुत से गांव महाराष्ट्र सीमा से लगे हुए है और महाराष्ट्र में कोरोना के बहुत ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button