खेल
IPL 2021: आज से शुरू होगा फटाफट क्रिकेट का रोमांच, आमने-सामने होंगी रोहित और धोनी की टीमें, यहां जानें पूरा शेड्यूल
इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो गई है। अब समय है टीवी स्क्रीन पर टकटकी लगाने का अपनी आवाज को दम देने का, क्योंकि आज से फिर शुरू हो रहा टी20 का रोमांच कोई ऐसा-वैसा टी20 मैच नहीं, बल्कि शुरू हो रहा है आईपीएल (IPL), जहां अपने भी पराए हो जाते हैं साथ ही परायों पर भी प्यार बरसता है।
कोरोनावायरस के कारण 4 मई को रोका गया आईपीएल 2021 सीजन फिर से शुरू हो रहा है। पिछले वर्ष की भाँति एक बार फिर जमीन है यूएई की और पहला ही मुकाबला है टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमों का मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स पांच बार की चैंपियन मुंबई के सामने 3 बार की चैंपियन चेन्नई।
READ MORE: BREAKING: पंजाब के बाद अब प्रदेश कांग्रेस में हलचल, मुख्यमंत्री बदलने की कवायद तेज! CM के OSD ने दिया इस्तीफा
ये वो ऐसी टीमें हैं, जिनका आईपीएल में प्रदर्शन बाकी सभी टीमों के खिलाफ सबसे अच्छा है। लेकिन जब आपस में टक्कर की बात होती है, लेकिन ऐसा नहीं है। मुंबई ने हमेशा ही CSK पर अपनी बादशाहत कायम की है। रिकॉर्ड बिल्कुल एकतरफा है। दोनों टीमों के बीच IPL में 32 बार टक्कर हुई है, जिसमें से मुंबई ने 19 जीत के साथ जबरदस्त बढ़त हासिल की है। वहीं चेन्नई ने सिर्फ 13 बार जीत दर्ज की है। इसके बावजूद हर दिन एक नया मुकाबला है और नतीजा किसी ओर भी जा सकता है।
ARE. YOU. READY❓ 🤔
As we gear up for tonight’s #CSKvMI clash on #VIVOIPL‘s return, let’s revisit how the 2⃣ teams played out a high-scoring thriller when they last squared off 🎥 🔽
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2021
READ MORE: गरीबों के मसीहा सोनू सूद की बढ़ी मुश्किल, IT विभाग ने किया 20 करोड़ की टैक्स चोरी और फर्जी लेनदेन का दावा
धीमी शुरुआत को छोड़ दिखानी होगी रफ्तार
अब बात दोनों टीमों के बीच होने वाली इस टक्कर के मायने की। असल में इस मैच का नतीजा टूर्नामेंट की दिशा तय करेगा, क्योंकि ये टूर्नामेंट की शुरुआत नहीं, लेकिन उसके बीच की स्टेज है, जहां से प्लेऑफ की तस्वीर साफ होगी। मुंबई के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 7 में से 3 मैच गंवा दिए थे। टूर्नामेंट रोके जाने तक टीम सिर्फ 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर थी। ऐसे में हमेशा से ‘स्लो स्टार्टर’ के तौर पर जानी जाती रही मुंबई को अब सीधे चौथे गियर में शुरुआत करनी होगी।
READ MORE: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, लड़के की हत्या कर प्राइवेट पार्ट काटा, लड़की का घोटा गला, ऐसे हुआ खुलासा…
🗓️ The dates are OUT!
Get ready for the #VIVOIPL extravaganza in the UAE 🇦🇪
FULL SCHEDULE 👇 pic.twitter.com/8yUov0CURb
— IndianPremierLeague (@IPL) July 25, 2021