छत्तीसगढ़

रामकुमार ध्रुव बने रायगढ़ के जिला परिवहन अधिकारी, लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रामकुमार ध्रुव को जिला परिवहन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। रामकुमार ध्रुव रायगढ़ डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस का जिम्मा संभालेंगे। पदभार संभालने के बाद रामकुमार ने कहा कि हम यातायात व्यवस्था को पहले से और दुरुस्त करेंगे, साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुधारने की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा।
READ MORE: मात्र 2 लाख रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, बन जाएंगे करोड़पति, सरकार भी करेगी आपकी मदद…
राजकुमार ध्रुव ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की उन्होंने कहा दुपहिया वाहन चालकों के लिए नियम है कि सड़क पर चलते समय हेलमेट का इस्तेमाल करें। वाहन पर इंडीकेटर व नंबर प्लेट दुरुस्त होनी चाहिए। ट्रिपल राइडिंग न करें। नाबालिग को दुपहिया वाहन चलाने के लिए नहीं दिया जाए। गाड़ी चलाने के लिए सीट बेल्ट लगाना, कहीं पर बेतरतीब वाहन को खड़ा नहीं करना व वाहन की फिटनेस दुरुस्त रखें।

Related Articles

Back to top button