Uncategorized

भिलाई स्टील प्लांट के मैनेजर ने की आत्महत्या, कारण पूछने पर परिजनों ने कहा ये……

दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के वाटर मैनेजमेंट विभागके सीनियर मैनेजर चंदन दास ने नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार सुबह 8 बजे के करीब सरमढ़ा एनीकट के पास उनका शव बरामद किया गया। मृतक के परिजनों का कहना है कि वह कोरोना संक्रमित होने के बाद की काफी सारे समस्याओं से जूझ रहा था और काफी परेशान था। इस वजह से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान रहता था। मामला भिलाई थाना क्षेत्र का है।
READ MORE: ब्रेकिंग: कवर्धा दंजी भविष्य में पूर्व मंत्र के साथ 14 पर एफआईआर, कमिशन नेव…
जानकारी के अनुसार, रिसाली निवासी बीएसपी के सीनियर मैनेजर चंदन दास बुधवार शाम घर पर किसी को बताए बिना ही घर से कहीं बाहर चले गए थे। जब काफी देर बाद वह घर वापस नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने उनकी तलाशी करनी शुरू की। इस दौरान ही कोतवाली पुलिस को उनकी स्कूटी शिवनाथ किनारे महमरा एनीकट के पास मिली थी।
READ MORE: विश्व चर्चित दशहरा के काछनगादी और जोगी बिठाई की रस्म जैसे…
बता दें कि पुलिस ने जब स्कूटी और आसपास के एरिया की तलाशी ली तो उन्हें नदी के किनारे कुछ ही दूर पर चप्पलें पड़ी मिली। पुलिस को गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से चंदन दास का पता चला। फिर उन्होंने उनके भाई दीपक दास से संपर्क कर उनसे पूछताछ की। आसपास के लोगों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि एक व्यक्ति वहां स्कूटी से आया था और उसने नदी में छलांग लगा दी।
READ MORE: लखीमपुर खीरी हिंसा: योगी सरकार को एससी की फटकार,- क्या घातक घातक को भी खराबेते हो…
बहते हुए ही महमरा से रसमढ़ा एनीकट पहुंच गया था शव
गुरुवार से ही गोताखोरों और SDRF की टीम ने सर्चिंग शुरू कर दी। किंतु, महमरा एनीकट के आसपास कोई शव नहीं मिला। इसके बाद अंधेरा होने पर उन्होंने करनी बंद कर दी। वहीं, शुक्रवार की सुबह फिर से SDRF की टीम खोजबीन के लिए पानी में उतरी। नदी के बहाव को देखते हुए वे खोजबीन करते हुए रसमढ़ा एनीकट के पास पहुंच गए जहां उन्हें चंदन दास का शव मिला। गौरतलब है कि इसी जगह पर दो दिन पहले दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button