मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में विजयदशमी पर्व में रावण दहन के दौरान अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां रावण दहन से पहले विधायक भाषण देते रह गए और युवक ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए रॉकेट में आग लगाकर रावण दहन कर दिया। जिसके बाद पूरा मामला थाने पहुंचा।
मामला परासिया तहसील के चांदामेटा पंकज स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम चल रहा था। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, वर्तमान विधायक सोहन लाल वाल्मीकि मंच पर मौजूद थे। विधायक सोहनलाल वाल्मीकि का भाषण चल रहा था।
रामलीला में राम बने कलाकार रथ पर सवार होकर भाई लक्ष्मण के साथ रावण पर अग्निबाण चलाने जा रहे थे। लेकिन राम के बाण चलाने से पहले ही एक शख्स ने रावण को जलाने के लिए रॉकेट में आग लगा दी। कुछ ही पल में रावण का पुतला जलने लगा। जिसके बाद राम और लक्ष्मण हैरान रह गए।
अचानक रावण जलने से लोग भी दंग रह गए। आयोजन समिति को पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन बाद में वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने पर उन्होंने युवक की शिकायत थाने में की। आरोप है कि युवक नशे में था। रामलीला समिति ने युवक की हरकत को हिंदू भावनाओं से खिलवाड़ बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
Back to top button