क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार किंग खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं। गुरुवार को मुंबई की स्पेशल NDPS कोर्ट ने आर्यन की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। 20 अक्टुबर को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। इस बीच अब यह सुनाई में आ रहा है कि आर्यन जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में थे, तब एजेंसी ने उनकी काउंसलिंग की थी। जानकारी के अनुसार, काउंसलिंग के वक्त आर्यन ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से वादा किया, ‘मैं अच्छा इंसान बनूंगा और अच्छे काम करूंगा। एक दिन आपको भी मुझ पर गर्व होगा।’
NGO वर्कर्स ने भी की थी आर्यन की काउंसलिंग
आर्यन ने काउंसलिंग में NCB से यह भी वादा किया कि जब जेल से बाहर आ जाएंगे तो वे कभी भी कुछ भी गलत नहीं करेंगे। इसके साथ ही वे गरीबों और कमजोर लोगों की मदद करेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि NCB के समीर वानखेड़े के साथ-साथ NGO वर्कर्स ने भी आर्यन की काउंसलिंग की थी।
जेल में आर्यन को मिला कैदी नंबर 956 का बैच
आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमीचा सहित अन्य आरोपियों को 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा। सेशंस कोर्ट 20 तारीख को ही आर्यन सहित अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी। लेकिन तब तक आर्यन को सलाखों के पीछे ही रहना होगा। बता दें कि जेल में आर्यन को कैदी नंबर 956 का बैच मिला है।
शाहरुख- गौरी ने आर्यन के लिए भेजा मनी ऑर्डर
बता दें कि 11 अक्टूबर को शाहरुख खान और गौरी ने बेटे आर्यन के लिए 4500 रुपए का मनी ऑर्डर भेजा था। जेल में एक कैदी को महज इतने ही रुपए रख सकता है। चूंकि, आर्यन को जेल का खाना पसंद नहीं है इसलिए इन पैसों से उन्होंने जेल की कैंटीन से खाने का सामान लेकर रखा है।
8 अक्टूबर को भेजा गया था आर्थर रोड जेल
आर्यन को 8 अक्टूबर को अन्य आरोपियों के साथ आर्थर रोड जेल भेजा गया था। 14 अक्टूबर को आर्यन खान सहित पांच अन्य आरोपियों को क्वारैंटाइन सेल से शिफ्ट करके कॉमन सेल में शिफ्ट कर दिया गया था।
Back to top button