छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दुर्ग जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । जिसके अनुसार नर्सिंग ऑफिसर के लिए 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह कई अन्य पदों पर भी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
ऐसे करें आवेदन
पात्र अभ्यर्थी तय तिथि में उपस्थित होकर आवेदन भरकर विवेकानंद सभगार पद्मनाभपुर केंद्रीय जेल के सामने जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट Durg.Gov.In पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है । सभी अभ्यर्थियों को कोरेाना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य किया गया है।
इन पदों पर भी होगी भर्ती
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के अंतर्गत एएनएम (ANM), फिजियोथैरेपिस्ट, टेक-असिस्टेंट ऑप्टोमेट्रिस्ट, डेंटल असिस्टेंट, काउंसलर, सेरेटेरिअल असिस्टेंट के लिए 21 अक्टूबर और हॉस्पिटल अटेंडेंट, हाउस कीपिंग सपोर्टिंग स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड के लिए 22 अक्टूबर तक पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
मेडिकल कॉलेज के लिए भी की जाएगी भर्ती
छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण किया है। इसके बाद तेजी से इसके सेटअप की तैयारी जारी है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव यहां आए थे। उन्होंने यहां भारी संख्या में मेडिकल, टेक्नीकल और नॉन टेक्नीकल स्टॉफ के पदों पर भर्ती की अनुमति देने की बात कही थी। राज्य शासन द्वारा एनएचएम के तहत भर्तियां करके स्वास्थ्य विभाग में स्टॉफ की कमी को पूरा किया जा रहा है।
Back to top button