वारदात

दो लाख में पत्नी का किया सौदा, बुजुर्ग के हाथों बीवी बेचकर पति ने खरीदा स्मार्टफोन, 2 महीने पहले ही हुई थी शादी

भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर में पैसों की खातिर पत्नी को बेचने का मामला सामने आया है। बालांगिर जिले के बेलपड़ा में 17 साल के नाबालिग राजेश राणा ने 1 लाख 80 हजार रुपए में अपनी पत्नी को राजस्थान के 55 साल के एक शख्स को बेच दिया।
बेलपड़ा के इंस्पेक्टर बुलु मुंडा ने कहा कि एक 26 साल की महिला को उन्होंने किसी तरह से खरीदने वाले शख्स से बचाया। उसे राजेश ने राजस्थान के बारां जिले में बेच दिया था।
READ MORE: मंच पर पहुंची कुर्सी की लड़ाई! भाषण दे रहे कांग्रेस नेता पर अचानक लात घूसों की बारिश, घटना के बाद सीएम और बाबा गुट की सुगबुगाहट तेज
महिला को बचाने के लिए पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। महिला को रेस्क्यू करने आई पुलिस को ग्रामीणों ने रास्ते में ही रोक दिया। उनका यह कहना था कि उन्होंने महिला को पैसे देकर खरीद लिया है।
शादी के दो माह बाद ही बेच दिया
जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी जुलाई में ही हुई थी। आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए पति ने पत्नी को अगस्त में ईंट भट्‌टे में काम करने के लिए मना लिया। दोनों रायपुर से होते हुए झांसी पहुंचे।
READ MORE: छत्तीसगढ़ के सारे निजी स्कूल कल रहेंगे बंद, 16 लाख बच्चों की पढ़ाई होगी प्रभावित, जानिए क्या है वजह…
यहां राजेश ने सारे पैसे स्मार्टफोन खरीदने और खाना खाने में ही खर्च कर दिए। फिर वह वापस अपने गांव लौटा और परिवार को लड़की के भाग जाने की झूठी कहानी सुनाई।
राजेश ने जब झूठी कहानी सुनाई तो महिला के परिवार ने मानने से साफ इनकार कर दिया और पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करा दी। जब पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड निकलवाए तो उन्हें राजेश की कहानी में कुछ तो झोल नज नजर आया।
READ MORE: घाटी में टूट रही नक्सलवाद की कमर : सबसे बड़े नक्सली लीडर ‘टॉप कमांडर हिड़मा’ को सता रही मौत की चिंता
जब उससे कड़ी पूछताछ की गई तो उसने यह कबूल किया कि उसने पत्नी को बेच दिया है। फिर बालांगिर पुलिस की एक टीम बारां पहुंची और उन्होंने महिला को आजाद कराया। फिलहाल, पुलिस ने 17 वर्षीय राजेश को बाल सुधार गृह भेज दिया है। वहीं, महिला को उसे माता-पिता के पास सुरक्षित भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button