छत्तीसगढ़

बदमाशों ने युवक को गली में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वारदात का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मारपीट के वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस ने कार्यवाही कर घटना में संलिप्त 03 अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, 27 अक्टुबर को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एकता काम्पलेक्स पास स्थित फौव्वारा चैक के पीछे कुछ लड़को ने एक लड़के के साथ हाथ और मुक्के से मारपीट की थी साथ ही इसका एक वीडियो वायरल किया था।
READ MORE: थाना प्रभारियों समेत कई पुलिसकर्मियों का तबादला, जानिए किसको मिली कहां की जिम्मेदारी…
इसपर पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल ने वीडियो को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली एवं थाना प्रभारी कोतवाली को मारपीट की वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने प्रार्थी को चिन्हांकित कर प्रार्थी से घटना व आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की और आरोपियों की पतासाजी करनी शुरू की।
READ MORE: अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ सकता है भारी, परिवहन विभाग ने बढ़ाया जुर्माना, जानिए..
टीम के सदस्यों ने घटना में संलिप्त 03 अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। इस पर उन्होंने आपसी विवाद के कारण घटना को अंजाम देना बताया। अपचारियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 269/21 पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button