रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गायत्री नगर फेस 2 में भयानक हादसा हो गया। यहां पर एक घर के सामने खड़ी कार में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से चारपहिया वाहन पूरी तरह से जल गया।
जानकारी के अनुसार, एसबीआइ बैंक कर्मचारी विनोद कुमार लिखार के घर के सामने एक कार खड़ी हुई थी। तभी घर के आगे खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। तंग रास्ता होने की वजह से और समय पर दमकल वाहन नहीं पहुंचने के कारण कार पूरी तरह से जल गई।
मौके पर कार मालिक और आसपास के युवाओंं समेत डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा मिलकर बुझाने की पूरी कोशिश की गई। फिलहाल, अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। घटना खम्हारडीह थाना इलाके का है।