केंद्र सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जाइडस कैडिला (Zydus Cadila) की तीन डोज वाले कोरोना वैक्सीन जाइकोव-डी (ZyCoV-D) की एक करोड़ डोज खरीदने के आदेश दिए हैं।
कंपनी ने सोमवार को ऑर्डर मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि ये टीके सरकार 265 रुपये प्रति खुराक के दाम पर खरीदेगी। 93 रुपये प्रति डोज के मान से टीके लगाने का एप्लीकेटर खरीदा जाएगा। इस तरह एक टीका लगाने पर 358 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) खर्च आएगा।
Zydus Cadila का ZyCov-D पहला वैक्सीन है जिसे भारत के ड्रग रेगुलेटर ने 12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दी है।
फार्मा कंपनी की ओर से एक नियामक फाइलिंग में कहा गया, “ Zydus Cadila को विश्व के पहले प्लाज्मिड डीएनए टीके जायकोव-डी की एक करोड़ खुराक की आपूर्ति करने का ऑर्डर भारत सरकार से मिला है। खुराक 265 रुपये प्रति के हिसाब से दी जाएगी और नीडल मुक्त एप्लीकेटर 93 रुपये प्रति खुराक की दर से दिया जाएगा जिसमें जीएसटी शामिल नहीं होगा”
इसके तीन डोज को 28 दिनों के अंतराल पर दिया जाना है। देश में विकसित यह दुनिया का पहला ऐसा वैक्सीन है जो डीएनए-आधारित एवं नीडल फ्री है। जाइकोव-डी को 20 अगस्त को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली थी।
Back to top button