रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय दिशा कमेटी की बैठक का समापन हो गया है। सीएम भूपेश बघेल ने बैठक के बाद इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में सड़कों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो चुकी है।
आगे उन्होनें कहा कि बिलासपुर से कटघोरा, अंबिकापुर तक, रायगढ़ से पत्थलगांव, कुनकुरी तक नेशनल हाइवे भी की हालत बहुत ज्यादा खराब है। नेशनल हाइवे के निर्माण और रखरखाव का जिम्मा केंद्र सरकार का भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का होता है।
केंद्र सरकार को राज्य सरकार की ओर से काम में तेजी लाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। वहीं, सीएम बघेल ने PM आवास योजना को लेकर भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि PM आवास योजना में जो देरी हो रही है उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। केंद्र सरकार ने 3 साल के 13 हजार करोड़ रुपए दिए ही नहीं हैं। जब केंद्र सरकार राज्य का पैसा रोक रही है तो आखिर राज्य के पास कहां से पैसा आएगा।
Back to top button