छत्तीसगढ़

अगवा किए इंजीनियर की आज हो सकती है रिहाई, नक्सलियों ने 6 दिन पहले किया था अपहरण

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कुछ दिन पहले एक इंजीनियर का अपहरण कर लिया था। आज उस अगवा इंजीनियर की रिहाई हो सकती है। नक्सलियों ने 6 दिन पहले गोरना से इंजीनियर को अगवा किया था।
बता दें कि बीजापुर के अदारुनी इलाकों में सक्रिय नक्सलियों ने इंजीनियर अजय लकड़ा और भृत्य लक्ष्मण को अगवा कर लिया था। अगवा करने के एक दिन बाद ही नक्सलियों ने भृत्य लक्ष्मण को रिहा कर दिया गया था, वहीं इंजीनियर उनके कब्जे में ही है।
READ MORE: प्रदेश में होगी शिक्षक भर्ती, जिला शिक्षा कार्यालय ने आमंत्रित किए आवेदन, जानिए कैसे और कब तक कर सकेंगे आवेदन
इंजीनियर की पत्नी ने दर-दर भटक कर नक्सलियों से अपने पति को छोड़ने की गुहार लगाई थी। उसकी अपील के बाद आज रिहाई हो सकती है। बता दें कि पिछले 6 दिनों से अगवा इंजीनियर की तलाश अभी भी जारी है। इंजीनियर के परिजनों की अपील के बाद उसकी आज रिहाई हो सकती है।
READ MORE: हाईटेक Sex Racket का खुलासा, वेबसाइट और FB के जरिए चल रहा था देह का धंधा, ऑन स्पॉट 2 कॉल गर्ल गिरफ्तार

 

Related Articles

Back to top button