छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में CBI का शिकंजा: संचार क्रांति वाले फोन से वीडियो अपलोड होने की आशंका

रायपुर . देशभर में इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट का संचालन करने वाले अपराधियों की तलाश में केंद्रीय सीबीआई की टीम ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में कटघोरा के बांकी मोगरा स्थित इलाके में छापा मारा। इस दौरान छत्रपाल सिंह कंवर के पास से इलेक्ट्रॉनिक्स गेजेट्स बरामद किया। इस समय आरोपी से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। बता दे कि सीबीआई ने मंगलवार को देश में 14 राज्यों में 77 स्थानों पर छापा मारा। इसमें छत्तीसगढ़ का कोरबा भी शामिल था।
CBI ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण और शोषण से संबंधित आरोपों पर 83 आरोपियों के खिलाफ 14 नवंबर को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। आरोप है कि भारत और विदेशों स्थित व्यक्तियों के विभिन्न सिंडिकेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बाल यौन शोषण सामग्री को प्रसारित कर रहे हैं। इनमें उसे डाउनलोड करने वाले और देखने वाले भी शामिल हैं। ये सोशल मीडिया ग्रुप और तीसरे पक्ष के होस्टिंग प्लेटफॉर्म पर लिंक, वीडियो, तस्वीर, पोस्ट और ऐसी सामग्री को होस्ट कर उसका प्रसार कर रहे हैं।
टीम ने अफसरों से बात की, फिर थमाया नोटिस
बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान जब मोबाइल से अश्लील कंटेंट अपलोड किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो छत्रपाल की ओर से बताया गया कि उसने कभी भी इस तरह का कंटेंट अपलोड नहीं किया। न ही उसे इस बात की जानकारी है। सूत्रों के मुताबिक, यह बात जरूर सामने आ रही थी कि गलती से बच्चों ने ही अपलोड कर दिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इसके बाद टीम ने अफसरों से बात की और उसे नोटिस देकर चले गए।

Related Articles

Back to top button