जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में पंच की हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां दो युवकों ने जमीन विवाद की वजह से बीच गांव में धारदार हथियार से पंच की हत्या कर दी।
फिर दोनों गांव के पानी की टंकी पर चढ़ गए। फिर वहां से हाथ में हथियार लेकर युवक ने कहा कि उसी ने हत्या की है, क्योंकि उसकी जमीन को जबरदस्ती बेचने का प्रयास किया गया। अब इसमें शामिल 4 और लोगों को भी मारूंगा। जैसी की पुलिस को इसकी सूचना मिली उसने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, तुस्मा गांव निवासी सहित कुमार केंवट और सुनील कुमार केंवट का पंच भागवत साहू से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों युवकों पर यह आरोप है कि उन्होंने शनिवार को बीच गांव में धारदार हथियार से भागवत का मर्डर कर दिया। फिर दोनों गांव में बने पानी की टंकी पर हथियार लेकर चढ़ गए।
जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। किंतु वे उरतने के लिए तैयार ही नहीं थे। दोनों आरोपी मीडिया को बुलाने की जिद कर रहे थे।
टीआई रविंद्र अनंत के मुताबिक, तुस्मा गांव के पंच भागवत साहू की खून से लथपथ लाश मिली है। दो युवकों सहित कुमार केंवट और सुनील कुमार केंवट ने जमीन विवाद के चलते पंच का खून कर दिया। दोनों युवक वारदात को अंजाम देने के बाद गांव में बने पानी टंकी में चढ़ गए थे। वे मीडिया के आने के बाद ही नीचे उतरने की जिद कर रहे थे। उन दोनों ने मीडिया के सामने ही अपना जुर्म कुबूल किया है। बता दें कि भागवत साहू वार्ड 17 का पंच था। वह जमीन दलाली का काम भी करता था। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
Back to top button