India vs New Zealand, 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम ने पहले दोनों ही मैच अपने नाम कर 2-0 की अजेय बढ़त बनायी हुई है।
मुकाबले में भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादें से उतरेगी, तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम सम्मान बचाने उतरेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच एकतरफा अंदाज में जीते।
भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है और आखिरी मैच में कई युवा चेहरों को मौका मिलने की उम्मीद है। पिछले दो मैचों में वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल ने डेब्यू किया था। तीसरे मैच में आवेश खान डेब्यू कर सकते हैं। उनके अलावा सीनियर गेंदबाज युज़वेंद्र चहल को भी आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
>तीसरा टी20 मैच भारत (IND) बनाम न्यूजीलैंड (NZ) कब शुरू होगा?