रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता सोमवार की सुबह रायपुर के महादेव घाट में पानी की सतह पर योग करते हुए दिखाई दिए। नंद कुमार बघेल के समर्थकों द्वारा उनके इस योग का वीडियो बनाया गया।
बता दें कि नंद कुमार बघेल बिना डूबे पानी पर योग करते नजर आए। वे अपने करीबी क्रांति साहू के साथ यहां पहुंचे थे। उनके साथ और भी लोग आए थे जिन्होंने बताया कि ये उनकी जल समाधि है। इस तरह से नंद कुमार बघेल केंद्र सरकार और PM मोदी से धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति मांग रहे हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ लगभग एक साल से धान से पेट्रोल की तरह बायो फ्यूल एथेनॉल बनाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति प्रदान नहीं की है। नंद कुमार बघेल के एक करीबी ने कहा कि नंद कुमार बघेल खारुन नदी के पानी पर इस जल समाधि से केंद्र सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि वो राज्य सरकार को एथेनॉल बनाने की अनुमति प्रदान करें ताकि प्रदेश के किसान और समृद्ध हो सकें। प्रदेश में विकास के कार्यों में गति आ सके।
नंद कुमार बघेल ने इसी तरह पानी में करीब 10 मिनट बिताया। फिर बाहर आने के बाद उन्होंने समर्थकों के साथ तस्वीर खिंचवाई और वहां से चले गए। बता दें कि पिछले सप्ताह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके कारण उन्हें रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जल योग में एक्सपर्ट
इस तरह से पानी की सतह बिना डूबे तैरना जल योग का एक तरीका होता है। दिखने में भले ही ये आसान लगे लेकिन बिना किसी हलचल के पानी की सतह पर शरीर को टिकाए रखना एक योग में एक्सपर्ट व्यक्ति ही कर सकता है। 86 साल के नंदकुमार बघेल ने यह क्रिया करके सभी को हैरान कर दिया।
आश्चर्य की बात तो यह है कि पानी की सतह पर रहने के दौरान नंद कुमार बघेल कोई हरकत नहीं कर रहे थे। यहां तक कि वो अपने हाथ-पैर भी नहीं हिला रहे थे। खारुन तट पर पुलिस भी तैनात थी ताकि कोई गड़बड़ी न हो। गोताखोर भी वहां मौजूद थे।
Back to top button