रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले ही आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। डीजीपी ने प्रमोशन पाए अधिकारियों को एक-एक कर स्टार्स लगाए।
पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने आज पुलिस मुख्यालय में प्रमोशन के बाद आईपीएस अधिकारियों को स्टार्स लगाए। फिर उन्होंने अधिकारियों को पदोन्नति के लिए बधाई दी।
इस दौरान एडीजी प्रशासन हिमांशु गुप्ता, ADG प्रदीप गुप्ता, खुफिया चीफ डॉ. आनंद छाबड़ा समेत ओपी पाल, एससी द्विवेदी, बिलासपुर एसएसपी दीपक झा, रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और गरियाबंद एसएसपी पारुल माथुर उपस्थित रहे। मौके पर डीजीपी ने प्रमोटेड अधिकारियों को बारी-बारी से स्टार्स लगाए। प्रमोशन के बाद प्रशांत अगवाल और पारुल माथुर अब एसपी से एसएसपी कहे जाएंगे।
Back to top button