रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही जवाद तूफान का असर दिखाई दे सकता है। प्रदेश के कई हिस्सों में 6 दिसंबर तक तूफ़ान के असर से तापमान में गिरावट और तेज हवा देखने को मिल सकती है। विशेष कर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में इसका खास असर दिखाई देगा।
बस्तर और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा और ठंड पड़ने की आशंका है। इसके साथ ही हल्की बारिश की भी संभावनाएं हैं।