भारतहेल्थ

ओमीक्रोन वेरिएंट ने बढ़ाया खौफ, राज्य में 7 और लोग पाए गए पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के 7 नए मामलों की पहचान हुई है। पिंपरी चिंचवाड़ जिले में जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उन 7 लोगों के सैंपल्स लिए गए थे। जब इसकी जीनोम सीक्वेंसिंग की गई तो कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि हुई। अब इन सभी लोगों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।
राजधानी दिल्ली में रविवार को ओमिक्रॉन के पहले केस की पुष्टि हुई थी। लेकिन अब मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। देश में नए वैरिएंट के कुल 12 मामले हो चुके हैं। इन 12 मामलों में से अकेले महाराष्ट्र में 8 संक्रमित मिले हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के मुंबई में भी डोम्बिवली में एक ओमिक्रॉन संक्रमित की पहचान हुई थी। इसके अतिरिक्त बेंगलुरु में 2 और जामनगर में नए वैरिएंट का एक मामला सामने आया है।
READ MORE: कलेक्टर ने छह उचित मूल्य की दुकानों को किया निलंबित, इस वजह से की कार्रवाई…. 
जानकारी के अनुसार, पिंपरी चिंचवाड़ में जो लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं उन 7 लोगों में से 4 लोग अभी विदेश से लौटे थे। विदेश से लौटने के बाद जब इन सभी का टेस्ट कराया गया तो ये पॉजिटिव पाए गए।
फिर जो लोग इनके संपर्क में आए उन 3 अन्य लोगों का भी टेस्ट कराया गया था। फिर इन तीनों भी कोरोना पॉजिटिव था। इसके बाद इन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। रविवार को इसकी रिपोर्ट आई है जिसमें इन सभी को ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित बताया गया है।
READ MORE: चोरों को पकड़ने वाली पुलिस के घर पर हुई चोरी, लाखों रुपए नगदी और जेवरात उड़ा ले गया चोर
तंजानिया से आया दिल्ली में मिला ओमिक्रॉन संक्रमित
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में मिला संक्रमित तंजानिया से आया था। जब एयरपोर्ट पर जांच की गई तो उसके ओमिक्रॉन संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दिल्ली के LNJP अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है।
वहीं, LNJP अस्पताल के एमडी सुरेश कुमार ने कहा कि अस्पताल में जो ओमिक्रॉन मरीज भर्ती है उसके गले में सूजन, थकान और शरीर में दर्द के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए थे, इस वजह से उस पर हल्के लक्षण ही दिखाई दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button