वारदात

बिल खोदकर निकाल रहे थे चूहे, फावड़ा चलाया तो 2 साल के मासूम की कट गई गर्दन, मौत….

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। यह मौत बीमारी या कहीं गिर जाने की वजह से नहीं हुई है बल्कि खेल के दौरान हुई है। 2 साल का मासूम बच्चा अपने साथी बच्चों के साथ बिल खोद कर चूहा पकड़ रहा था।
इस दौरान एक 5 साल के बच्चे ने फावड़ा चला दिया। यह फावड़ा सीधे बच्चे की गर्दन में लगी जिससे उसकी गर्दन कट गई। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली पर, मामला दर्ज कर लिया गया। मामला पंडरापाठ चौकी क्षेत्र में कोरवा बस्ती का है।
READ MORE: शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृत की गई थी राशि, निजी काम में कर दिए खर्च, एसडीएम ने सरपंच को जारी की नोटिस
जानकारी के अनुसार, बुधवार को पंडरापाठ कोरवा बस्ती के लगभग छह-सात बच्चे खेतों में चूहे पकड़ने के लिए बिल खोद रहे थे। बस्ती के 2 साल से लेकर 7 साल के बच्चे बिल खोदने में लगे थे।
READ MORE: बेरोजगार इंजीनियरों के लिए खुशखबरी! छत्तीसगढ़ में 400 पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानिए डिटेल… 
तभी एक पांच साल के बच्चे ने खुदाई के दौरान फावड़ा चला दिया जो सीधे वहीं खड़े दो साल के बच्चे जगदील राम पुत्र जगेश्वर राम की गर्दन में जाकर लग गया और वह कट गई। बच्चा लहूलुहान हो गया और वहीं गिर पड़ा। जैसे ही परिजनों को इस बात की सूचना मिली वे तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

Related Articles

Back to top button