बुराड़ी इलाके में छत्तीसगढ़ की एक विधवा महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। तीन लोगों ने गुरुवार को जबरन उसके घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने वारदात का अश्लील वीडियो भी बनाया। रेप करने के बाद आरोपियों ने उसे धमकी दी और फरार हो गए।
इसके बाद पीड़िता ने किसी तरह से पुलिस को मामले की सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि उसके घर पर बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस ने घर का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हो गई। घर के अंदर महिला फर्श पर नग्न अवस्था में पड़ी हुई थी। यहां तक कि उसके हाथ-पैर भी बंधे हुए थे।
पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया और सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। अब उसने जांच करनी शुरू कर दी है। महिला ने दानिश राणा उर्फ दिनेश राणा उर्फ ईनाम पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने व धर्म छिपाकर उससे शादी करने का आरोप लगाया था। इस मामले में बुराड़ी थाने में शिकायत दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि शालू (बदला हुआ नाम) मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। वह बुराड़ी इलाके में ईनाम नामक शख्स के मकान में रहती है। 2017 में ही शालू के पति की मौत हो गई थी। फिर छत्तीसगढ़ में ही उसकी मुलाकात दिनेश राणा नामक शख्स से हुई। 2019 में दिनेश ने नहाते समय शालू का अश्लील वीडियो बनाया था।
वह आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा और उनसे रुपये ऐंठने लगा। आरोपी 2020 में पीड़िता को धमकाकर बिलासपुर के एक होटल में लेकर गया। उसने वहां उसके साथ रेप किया। आरोपी युवक ने पीड़िता से साढ़े आठ लाख रुपये और सात लाख के गहने लूट लिए।