भारत

Weather Update: देश के इन राज्यों में अगले 4-5 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कहां-कहां बरसेंगे बादल…

जहां एक ओर शीतलहर का कहर जारी है वहीं बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैl भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 4-5 दिनों तक बारिश होगी। इसके अलावा कुछ इलाकों में कोहरा भी रहेगा। पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी का अनुमान जताया गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती हैl

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होगी। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 13 दिसंबर को दिखेगा। इससे बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 13 से 15 दिसंबर के बीच देखा जाएगा। इसके अलावा, दक्षिण भारत में भी बारिश का प्रकोप देखा जा सकता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अगले 4-5 दिनों में बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया हैl

गौरतलब है कि कोहरे का असर भारत के कुछ हिस्सों में भी दिखाई देगा। भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्से और ओडिशा में लोगों को सुबह 2-3 घंटे कोहरे का सामना करना पड़ सकता है। बर्फबारी के चलते कश्मीर में शीतलहर का असर धीरे-धीरे दिखने लगा हैl कई इलाकों में पारा जीरो से नीचे चला गया हैl

श्रीनगर समेत घाटी के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैl मौसम विभाग के मुताबिक 15 दिसंबर को घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है, लेकिन तब तक मौसम साफ रहेगा. आसमान साफ ​​रहने से रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों से लोगों को ठंड से राहत की उम्मीद नहीं हैl

Related Articles

Back to top button