रायपुर। तेलीबांधा इलाके में केनरा बैंक में हुई उठाईगिरी की साजिश मुंशी ने अपने दोस्त के साथ रची थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से साढ़े तीन लाख से अधिक की राशि बरामद हुई है।
पुलिस के मुताबिक कारोबारी भारतभूषण गुप्ता का मुंशी प्रभात नायक 14 दिसंबर को 4 लाख 14 हजार रुपए लेकर केनरा बैंक तेलीबांधा गया था। इस दौरान एक युवक उसका नोटों से भरा बैग पार कर दिया। इसकी शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी रही। जांच के दौरान बैग लेकर फरार हुए युवक का लोकेशन तेलीबांधा से पंडरी होते हुए सड्ढू के पिरदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की ओर मिला। पुलिस की टीम उसका पीछा करते हुए पिरदा पहुंची और बाइक चालक हेमंत तिवारी को पकड़ा। हेमंत ने पूछताछ में खुलासा किया कि मुंशी प्रभात के साथ मिलकर उठाईगिरी को अंजाम दिया है।
इसके बाद पुलिस ने मुंशी को भी पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि पिछले चार दिनों से दोनों उठाईगिरी की तैयारी कर रहे थे। प्रभात जब भी कारोबारी का पैसा जमा कराने बैंक जाता था, तो हेमंत को फोन कर देता था। हेमंत बैंक आकर उठाईगिरी करने की कोशिश करता था, लेकिन भीड़भाड़ की वजह से घटना को अंजाम नहीं दे पा रहा था। इस बार सफल हो गए। पुलिस ने आरोपियों से 3 लाख 49 हजार 500 रुपए बरामद किया है। हेमंत ने मण्णपुरम गोल्ड में गिरवी रखे जेवर को छुड़ाया था। पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
Back to top button