छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

डेपुटेशन से लौटे आईपीएस राजेश मिश्रा

रायपुर. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अवधि पूरा करने के बाद 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेश मिश्रा छत्तीसगढ़ वापस लौट आए हैं। गुरुवार को उन्होंने पुलिस मुख्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही डीजीपी अशोक जुनेजा से मुलाकात कर ज्वाइनिंग दी। वह 2016 में 5 वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में गए थे। इसकी अवधि पूरी होने के बाद वह अपने मूल कैडर में वापस लौट गए हैं ।

ips rajesh mishra

जनवरी 2022 में एडीजी से डीजी के पद पर उनकी पदोन्नति होने वाली है। वहीं 31 दिसंबर को स्पेशल डीजी आरके विज सेवानिवृत होने वाले है। उनकी विदाई बाद एक बार फिर फेरबदल कर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि आरके विज के सेवानिवृत होने के बाद एफएसएल और लोकअभियोजन के रिक्त पद पर किसी पीएचक्यू के किसी अफसरों को भेजा जा सकता है। वहीं एडीजी राजेश मिश्रा को पीएचक्यू में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button