विश्व का सबसे महंगा तलाक ब्रिटेन में, दुबई के शेख अपनी बेगम को 5500 करोड़ रुपए करेंगे अदा
अब तक का सबसे महंगा तलाक ब्रिटेन में होने जा रहा है जो पुरे विश्व का अब तक का सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है, बता दें की दुबई के शेख अपनी पूर्व पत्नी को तलाक में 5500 करोड़ रुपये देंगे। ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने दुबई के शेख को यह आदेश दिया है की उन्हें अपनी पूर्व पत्नी को तलाक के हर्जाने के तौर पर 5500 करोड़ से अधिक की राशि देनी होगी। शेख मोहम्मद को यह आदेश अपने दो बच्चों की शिक्षा के भुगतान के लिए दिया गया है। तलाक के हर्जाने की राशि को विश्व की अब तक की सबसे बड़ी राशि मानी जा रही है।
आपको बता दें की दुबई के शासक, शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को अपनी पत्नी से तलाक लेना काफी महंगा पड़ रहा है। उन्हें अपने बच्चों की कस्टडी की लड़ाई को ख़त्म करने लिए पूर्व पत्नी 5500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि रुपए चुकानी पड़ रही है। उन्हें लंदन के हाई कोर्ट ने 5500 करोड़ रूपए अदा करने के आदेश दिया है।
लन्दन हाई कोर्ट के जज फिलिप मूर ने कहा कि जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला की सौतेली बहन, राजकुमारी हया बिन्त अल हुसैन और उनके दोनों बच्चों को दी जाने वाली ये बड़ी राशि का मुख्य उद्देश्य उनकी आजीवन सुरक्षा सुनिश्चित करना है साथ ही राजकुमारी हया और उनके दो बच्चों की जिंदगी पर शेख की तरफ से खतरे को देखते हुए ये राशि उन्हें अदा की जा रही है। जज फिलिप मूर ने आगे कहा की, ‘राजकुमारी हया सुरक्षा के अलावा अपने लिए कोई राशि नहीं मांग रही है। शादी टूटने के बाद उन्हें जो नुकसान हुआ, वो बस उसके भरपाई की मांग कर रही हैं। जज ने शेख मोहम्मद को तीन महीने के भीतर हया को उनकी ब्रिटिश हवेली के रखरखाव के लिए 251.5 मिलियन पाउंड का एकमुश्त भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।
शेख देंगे अपने बच्चों की शिक्षा और जीविका निर्वाह खर्चा
बता दें की अदालत ने शेख मोहम्मद को अपने दो बच्चों की शिक्षा के लिए भुगतान करने का आदेश दिया है। शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात के उपाध्यक्ष और प्रधानमंत्री हैं। उनकी 14 साल की बेटी जलीला और 9 वर्षीय बेटा जायद है। जिनकी शिक्षा के लिए शेख को तीन मिलियन पाउंड अदा करने को कहा गया है और शेख को 9.6 मिलियन पाउंड की बकाया राशि भी अदा करनी होगी। शेख को अपने बच्चों के जीविका निर्वाह और वयस्क होने पर उनकी सुरक्षा के लिए प्रति वर्ष 11.2 मिलियन पाउंड का भुगतान करना होगा। शेख को अपने दोनों बच्चों को 290 मिलियन पाउंड HSBC बैंक गारंटी के तहत अदा करना होगा। हालांकि, हया ने 1.4 बिलियन पाउंड मुआवजे की मांग की थी और उन्हें मिलने वाली राशि इसके आधे से भी कम है। लेकिन फिर भी यह अब तक का सबसे महंगा तलाक है।