बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन अब जो बड़ी खबर आ रही है वह ये है कि बिलासपुर में एक बार फिर कोरोना के चलते दो और लोगों की मौत हो गई है। जिले में अब तक कोरोना से कुल चार लोगों की मौत हो गई है।
बता दें कि इन दोनों मरीजों का उपचार बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में किया जा रहा था। इनमें बिलासपुर के चकरभाटा निवासी श्रीचंद चावला उम्र 54 साल की मौत कोरोना की वजह से हुई है। इनके फेफड़े में इंफेक्शन फैल गया था जिसकी वजह से 4 जनवरी को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।