भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। यहां के सुपेला के पास हुए सड़क हादसे में रायपुर की न्यूज एंकर महिमा शर्मा की मौत हो गई।
महिमा के कुछ सहकर्मियों ने जानकारी दी कि दिनभर वह बहुत खुश थी। उसका भाई भिलाई में रहता था। उसका जन्मदिन सेलीब्रेट करने के लिए वह दफ्तर से जल्दी निकल गईं थीं।
वह जन्मदिन की एक्साइटमेंट में स्कूटी से भिलाई जाने के लिए निकली। लेकिन इस दौरान वह रास्ते में ही स्लिप होकर गिर गई और दूसरी ओर से आ रहे फ्यूल टैंकर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, महिमा रायपुर में अकेले रहती थी। मूल रूप से वह मध्यप्रदेश के कटनी की रहने वाली थी। उसने पिछले साल ही पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ महीने पहले मीडिया इंडस्ट्री में जॉइनिंग की थी।
कुछ समय पहले महिमा कॉल सेंटर्स में भी काम करती थी। वह रायपुर के एक स्थानीय डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म पर कुछ न्यूज शो भी होस्ट किया करती थीं।
कोरोना काल में जरूरतमंदों की सहायता
रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने बताया कि महिमा ने कोरोना काल के दौरान कुछ लोगों की मदद के लिए उनसे संपर्क किया था। वो लोगों की मदद में अपने हिस्से की पूरी कोशिश किया करती थी। महिमा के सहकर्मियों ने बताया कि दफ्तर में काम करने के दौरान हमेशा उसका रवैया सभी के साथ मिलनसार रहता था।
ऑटो वाले के सामने हुई मौत
भिलाई के नंदनी रोड इलाके में रहने वाले ऑटो ड्राइवर अभिषेक सिंह उर्फ रिंकू ने बताया कि मैं सवारी लेने के लिए सुपेला जा रहा था। ऑटो चालक ने कहा- मेरे ठीक सामने महिमा अपने स्कूटर पर थी। शाम के समय जी ई रोड के पास महिला का स्कूटर स्लिप हो गया, वो सड़क पर गिर गई।
आगे ऑटो चालक ने बताया कि तभी पावर हाउस ओर से हिन्दुस्तान पेट्रोल के टैंकर आ रहा था। महिमा उसके आगे के पहियों के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अभिषेक ने महिला के ID कार्ड से उसकी पहचान की और पुलिस को इसकी सूचना दी। अब पुलिस ने टैंकर जब्त कर लिया है।
Back to top button