बिग ब्रेकिंगभारत

Coronavirus Omicron LIVE Updates: कोरोना की तीसरी लहर का कहर! संक्रमण में अब तक की सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में 2.5 लाख नए केस

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के फैलने के बाद पहली बार एक ही दिन में कोरोना के नए मामले 50,000 और बढ़ गए हैं। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार हो गई है. देश में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 5488 मामले दर्ज किए गए हैं.
दरअसल, इसे अब तक की सबसे बड़ी छलांग बताया जा रहा है। बता दें कि देश में 24 घंटे में करीब 2.5 लाख नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले मंगलवार की तुलना में 50,000 अधिक है।
जानकारी के मुताबिक 26 मई के बाद पहली बार कोरोना का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है और इन आंकड़ों की रफ्तार को देखकर हर दिन 4 से 8 लाख केस आने की विशेषज्ञ की आशंका और गहरी होती जा रही है।
त्रिपुरा का आंकड़ा शामिल किए बिना पिछले बुधवार को नए संक्रमण के मामले 2,46,443 तक पहुंच गए। अंतिम आंकड़ा 2.47 लाख से अधिक हो सकता है। जब 27 अप्रैल 2021 को कोरोना की दूसरी लहर चरम पर थी, तब एक दिन में सबसे बड़ी छलांग (43,196) देखी गई।
उधर, कोरोना की तीसरी लहर में जानकारों का कहना है कि इस महीने के आखिर या फरवरी में पीक आ सकता है। भारत में कोविड-19 संक्रमण में तेज वृद्धि देखी गई है और सैंपल टेस्टिंग में संक्रमण की दर 30 दिसंबर को 1.1 फीसदी से बढ़कर बुधवार को 11.05 फीसदी हो गई।
वर्तमान में भारत के 300 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक है। देश के 300 जिलों में 10 या 20 नहीं, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक हफ्ते पहले यह सिर्फ 78 जिलों में था। 30 दिसंबर को पॉजिटिविटी रेट 1.1% थी, जो बुधवार को 11.05% हो गई। 19 राज्यों में 10,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना के मामले बढ़ने से महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, यूपी, केरल और गुजरात चिंता का कारण बन रहे हैं।

Related Articles

Back to top button