छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

पत्रकारिता में करियर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर, कम फीस में कर सकतें है ग्रेजुएशन और मास्टर्स के कोर्स

पत्रकारिता में करियर बनाने के प्रति लोगों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। शहरी ही नहीं ज्यादातर ग्रामीण युवाओं की भी पहली पसंद पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार पाना हो गया है। अगर आप भी पत्रकारिता और मीडिया के क्षेत्र में स्वर्णिम भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है।
छत्तीसगढ़ राज्य के पहले मीडिया गुरुकुल के रूप में प्रतिष्ठित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय मैं आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए 1 अगस्त से स्नातक पाठ्यक्रम बीए (जेएमसी) एवं बीएससी (इलेक्ट्रानिक मीडिया) में प्रवेश की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
पत्रकारिता में रायपुर प्रमुख केंद्र
बता दें कि पत्रकारिता के क्षेत्र में रायपुर को मध्यभारत का एक प्रमुख केन्द्र माना जाता है। पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बलदेव भाई शर्मा ने कॉंटेक्टलेस ऑनलाईन प्रवेश वेबसाईट www.ktujm.ac.in के माध्यम से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करते समय अगर छात्रों के मन में कोई कठिनाई या कोई सवाल होगा तो उनका समाधान प्राथमिकता से ई-मेल एवं मोबाईल के माध्यम से विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मीडिया के छात्रों के लिए गुणवत्ता युक्त पाठ्यक्रम एवं शिक्षण तथा व्यावहारिक- प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए आदर्श शैक्षणिक वातावरण निर्माण करने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
शैक्षणिक योग्यता
अगर कोई 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्रा मीडिया में जाना चाहता है तो ऐसे सुनहरे अवसर के लिए कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। इस कोर्स मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 300रु. (अजा/अजजा के लिए 150रु.) है।
टेलीविजन स्टूडियो और रेडियो स्टेशन की सुविधा
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में छात्रों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए यहाँ अत्याधुनिक टेलीविजन स्टूडियो और सामुदायिक रेडियो स्टेशन 90.8 एफएम की विशेष और बहुत ही बढ़िया सुविधा है।
गाइडेंस के लिए कर सकते हैं संपर्क
अगर किन्ही छात्रों या पालकों को पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं कैरियर गाईडेंस चाहिए हो तो उससे संबंधित विभागाध्यक्षों से मोबाईल पर संपर्क करने की भी सुविधा है।
विभागाध्यक्षों के नाम और उनके मो. नंबर 
बीए (जेएमसी)- डॉ. शाहिद अली मो. 94076-91051
बीएससी (ईएम) डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी मो.94257-55699

पोर्टल संबंधित जानकारी के लिए करें ये
अगर आपको ऑनलाईन आवेदन करते समय कोई परेशानी होती है या पोर्टल संबंधित कोई दिक्कत आती है तो तकनीकी जानकारियों के लिए डॉ. ऋषि कुमार दुबे मो. 94252-11055 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 तक है।

जानिए क्या हैं फीस डिटेल्स
स्नातक का कोर्स कुल मिलाकर तीन वर्ष का होता है। इन तीन वर्षों में छः सेमेस्टर होते हैं। तीन वर्षीय छः सेमेस्टर की कुल फीस बीए (जेएमसी) 50 हजार और बीएससी (ईएम) में 56 हजार रु. होती है। विद्यार्थियों को प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के समय 11,375 रु. और बीएससी में 12,375 रु. देना होता है। वहीं पिछड़ा, अजा एवं अजजा वर्ग के अहर्ताधारी विद्यार्थियों को शासन से छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है।
Kushabhau Thakre University of Journalism and Mass Communication, Raipur
Kushabhau Thakre University of Journalism and Mass Communication, Raipur
प्रत्येक कोर्स में 60-60 सीटें है
छ्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सीटों का आरक्षण होता है। स्नातक के लिए आयु सीमा 1 जुलाई 2021 है यानि आवेदक की आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। वहीं महिला, अजा एवं अजजा वर्ग के विद्यार्थियों को आयु सीमा में तीन साल की छूट होगी।
अन्य सुविधाएँ
दूरदराज से यहाँ अध्ययन करने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए पृथक छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। अगर कोई छात्र शहर से आता है तो शहर से आवागमन के लिए निर्धारित रुट पर बस की भी सशुल्क सुविधा प्रदान की जाती है।
कैसे करें अप्लाई
छात्र विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ktujm.ac.in पर जाकर इस अलग-अलग कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं, साथ ही विस्तार में सारी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button