छत्तीसगढ़भारतसियासत

बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर इस मॉडल को कांग्रेस ने दिया टिकट, CM भूपेश बघेल ने ज्वॉइन करवाई थी पार्टी, जानिए कहां से लड़ेंगी चुनाव

उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। गुरुवार को कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 50 महिलाएं हैं। कांग्रेस ने हस्तिनापुर से बिकनी गर्ल्स के नाम से मशहूर अर्चना गौतम (Archana Gautam) को भी मैदान में उतारा है।
अर्चना (Archana Gautam) ने 2018 में मिस बिकनी का खिताब हासिल किया था। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अर्चना गौतम (Archana Gautam) को पिछले नवंबर में कांग्रेस ज्वॉइन कराई थी। इसके बाद से अर्चना गौतम (Archana Gautam) कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

कौन हैं अर्चना गौतम ?
अर्चना गौतम (Archana Gautam) मूल रूप से यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं। अर्चना (Archana Gautam) का जन्म एक सितंबर 1995 को मेरठ में हुआ था। वह अभी 27 साल की हैं। अपने मॉडलिंग और एक्टिंग करियर को पूरा करने के लिए अर्चना मुंबई में रहीं। मॉडलिंग करियर के दौरान 2014 में अर्चना को मिस यूपी के खिताब से सम्मानित किया गया था। अर्चना (Archana Gautam) ने 2015 में बॉलीवुड में फ़िल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में अभिनय से शुरुआत की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

2018 में जीता मिस बिकिनी इंडिया का खिताब
अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब जीता और मिस बिकिनी यूनिवर्स 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। अर्चना (Archana Gautam) ने मलेशिया में आयोजित मिस कॉसमॉस 2018 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया और सब टाइटल मोस्ट टेलेंटेड 2018 का खिताब अपने नाम किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

अर्चना गौतम (Archana Gautam) को 2 सितंबर 2018 को मुंबई में डॉ एस राधाकृष्णन मेमोरियल अवार्ड्स और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में उनकी उपलब्धि के लिए 28 सितंबर 2018 को मुंबई और बैंगलोर में वुमन अचीवर्स अवॉर्ड मिला।

Related Articles

Back to top button