बसपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो को छत्तीसगढ़ की बेहद चर्चित बायोपिक में फिल्म में एक अहम रोल मिला है। गाना गाकर रातों रात वायरल हुआ सहदेव अब बहुत जल्द आपको बड़े पर्दे पर फिल्म में एक्टिंग करता दिखाई देगा।
फिल्म के मेकर्स ने छत्तीसगढ़ के पहले स्वर्गीय CM अजीत जोगी के बचपन का किरदार निभाने के लिए सहदेव का नाम फाइनल किया है। अजीत जोगी सन 2000 से 2003 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे थे। वे प्रदेश के बेहद प्रभावशाली नेता थे। लेकिन बाद में वे कांग्रेस से अलग हो गए और अपनी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का गठन कर लिया।
जानकारी के लिए बता दें कि अजीत जोगी पर बायोपिक बनाई जा रही है। फिल्म मेकर्स ने हाल ही में रायपुर में सहदेव से मुलाकात की है। उन्होंने सहदेव को अजीत जोगी के चाइल्ड कैरेक्टर के लिए फाइनल किया है। बता दें कि यह फिल्म अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के कंसल्टेशन में राजश्री सिनेमा के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म के निर्माता मनोज खरे, अरविंद कुर्रे हैं। इस फिल्म के लिए संगीतकार हेमलाल चतुर्वेदी ने बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के साथ गाने की भी रिकॉर्डिंग कर ली है।
डायरेक्टर सिखा रहे सहदेव को एक्टिंग
बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर देवेंद्र जांगड़े हैं। देवेंद्र ने बताया कि वे खुद सहदेव को अजीत जोगी के चाइल्ड कैरेक्टर के लिए एक्टिंग सिखा रहे हैं। साथ ही फिल्म के डायरेक्टर का यह मानना है कि कैमरे के सामने सहदेव अच्छा परफॉर्म करते हैं। फिल्म के लिए एक आदिवासी लुक के बच्चे की तलाश थी। अब इस रोल के लिए सहदेव सटीक साबित हुआ है।
गिरौदपुरी में होगी फिल्म की शूटिंग
कहा जा रहा है कि 25 जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म के पहले चरण के शूट में अजीत जोगी के बचपन को फिल्माया जाएगा। अजीत जोगी का गांव और उनके बचपन की पढ़ाई, स्कूलिंग इत्यादि को फिल्म में को दिखाया जाएगा।
इसके बाद इस फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि एक गरीब आदिवासी परिवेश का बच्चा कैसे प्रोफेसर बना, IPS और IAS बना और कैसे देश के नए राज्य छत्तीसगढ़ का पहला CM बना। अजीत जोगी की पत्नी रेणू जोगी इस फिल्म से जुड़ी हुई हैं।
Back to top button