संजय मांजरेकर ने क्यों कहा टीम इंडिया को जीत के बावजूद सुधार की जरुरत
जैसा कि क्रिकेट के दीवानों को पता होगा, भारत और इंग्लैंड के बीच थर्ड टेस्ट मैच डे नाइट खेला जाने वाला है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज के बाद खेली जाएगी।
हाल ही में हुए भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर जीत अपने नाम कर ली है। उनकी जीत के बाद भी प्रेजेंट में मौजूद कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उनकी टीम में एक कमी निकाल दी है।आपको बता दें मांजरेकर पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं, और वर्तमान में वह कॉमेंटेटर है ।उन्होंने डीआरएस यानी (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) से होने वाली गलतियों को सुधारने के लिए कहा है। बताया जा रहा है डीआरसी के तहत भारत का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है। यही कप्तान विराट कोहली ने बोलिंग के समय ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दिखाया ।
शुरुआत में हुए दो टेस्ट मैचों में भारत ने कई मौकों पर डीआरएस अपने हाथों से गवां दिया ।
इससे पहले भी कोहली एंड कंपनी को इसमें कोई खास सफलता मिलती नहीं दिखाई दी है।
मांजरेकर ने इस खामी को ऑफिशियल टि्वटर पर बयान किया, वह लिखते हैं- जीत के बाद भी एक चैंपियन टीम को स्वयं पर वर्क करते रहना चाहिए। डीआरसी का प्रयोग भारत के लिए इंप्रूवमेंट का एक स्थान है ,इसके लिए पीस और मैच्योर अप्रोच की आवश्यकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया की तरफ से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किये थे।