कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है, देश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.85 लाख मामले सामने आए। मंगलवार की तुलना में करीब 30,000 नए मामले मिले।
इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,55,874 मामले सामने आए थे। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 2,99,073 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 3,73,70,971 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 93.23 फीसदी हो गया।
हालांकि, देश में सक्रिय मामले अभी भी 22,23,018 हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 16.16%, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 17.33% है। दिल्ली में अब कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 6,028 नए मामले सामने आए हैं और 31 मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण दर भी 10.55 फीसदी पहुंच गई है।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से और 4,914 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,05,132 हो गई है। संक्रमण के 4914 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से 1156, दुर्ग से 911, राजनांदगांव से 225, बालोद से 68, बेमेतरा से 111, सूरजपुर से 91, बलरामपुर से 94, जशपुर से 127, बस्तर से 127, कोंडागांव से 85, दंतेवाड़ा से 39, सुकमा से 61, कांकेर से 142, नारायणपुर से 40 और बीजापुर से 102, कबीरधाम से 78, धमतरी से 183, बलौदाबाजार से 66, महासमुंद से 91, गरियाबंद से 22, बिलासपुर से 320, रायगढ़ से 192, कोरबा से 111, जांजगीर-चांपा से 91-91, मुंगेली से 86, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 56-56, सरगुजा से 140, कोरिया से 99 मामले आए हैं।
Back to top button