रायपुर। मुखमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यानि 11 बजे मंत्रीपरिषद की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारी मौज़ूद है। यह बैठक राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हो रही है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके की गई घोषणाओं का अनुमोदन किया जाएगा। इसके अलावा बजट पर भी मंत्रियों के साथ चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में राजीव गांधी भूमिहीन किसान योजना को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही बजट सत्र की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होने वाली है। बैठक में नवा रायपुर में प्रस्तावित सेवाग्राम को लेकर बातचीत होने वाली है।इसके अतिरिक्त अमर जवान शहीद ज्योति कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा होगी।
सरकारी दफ्तरों में फाइव डे वीक के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम ने 26 जनवरी को इसकी घोषणा की थी। बैठक के बाद दोपहर एक बजे राजधानी के शंकर नगर स्थित राजीव भवन में आयोजित पीसीसी की बैठक में शामिल होंगे।
CM बघेल दोपहर 2ः10 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2ः40 बजे बालोद जिले के गुरूर पहुचेंगे। वहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 3ः40 बजे रायपुर लौट आएंगे।
Back to top button