राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा: राहुल गांधी रायपुर में गरजे, भूपेश बघेल ने भी नरेन्द्र मोदी सरकार पर बोला हमला, यहां देखें कार्यक्रम का वीडियो LIVE
Rahul Gandhi Raipur Visit Live: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर 12 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। राहुल गांधी का मुख्यमंत्री बघेल सहित मंत्रियों ने अगवानी की। राहुल एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री बघेल के बगल में बस में बैठकर साइंस कालेज कार्यक्रम स्थल पहुंचे। राहुल गांधी ने ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का शिलान्यास किया।
राहुल गांधी ने साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में कहा,”हमने छत्तीसगढ़ के हर किसान को उसकी मेहनत का सही दाम दिया है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से मजदूरों को फायदा मिलेगा, उनका बोझ कुछ कम हो जाएगा।”
READ MORE: रायपुर में दर्जन भर भाजपा नेता गिरफ्तार, निकले थे राहुल गांधी को काला झंडा दिखाने, कार्यक्रम में आने वालों की हो रही चेकिंग
भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत में ये एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं। भारत के बाहर की शक्तियां हमारी ओर देखकर कहती है कि भारत कमज़ोर हो रहा है। चीन की सेना लद्दाख में इसलिए घुस पाई क्योंकि भाजपा और हमारे प्रधानमंत्री ने उनके घुसने के बाद देश से कहा कि कोई अंदर नहीं आया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि,”देश में मंदी जरुर रही पर छत्तीसगढ़ में नहीं, पिछले तीन वर्षों में 91 हजार करोड़ रु आम जन की जेब में पहुंचा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 9 हजार रुपये प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी दे रहे है।
READ MORE: मां बनने के 11 दिन बाद प्रियंका चोपड़ा ने मैगजीन कवर के लिए कराया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें देख हैरान रह गए फैंस
सीएम बघेल ने कहा कि 2 लाख पशुपालकों से 61 लाख टन गोबर की खरीदी की, गोबर विक्रेताओं को 122 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान हुआ है। गोधन न्याय योजना से छत्तीसगढ़ जैविक खेती की ओर भी बढ़ रहा है।
राहुल गांधी-भूपेश बघेल का कार्यक्रम LIVE देखें
LIVE: माननीय राहुल गांधी जी के द्वारा शिलान्यास, शुभारंभ एवं राशि अंतरण कार्यक्रम #RahulWithNYAY https://t.co/ouwOTktpgd
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 3, 2022
राहुल गांधी करीब साढ़े तीन घंटे का समय साइंस कॉलेज मैदान में बिताएंगे। इस दौरान राहुल राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब योजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले सेवाग्राम और छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का भूमिपूजन करेंगे।
सांसद श्री @RahulGandhi ने छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति और ‘सेवा ग्राम’ का शिलान्यास किया।#RahulWithNYAY pic.twitter.com/9pc3B4LlIc
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 3, 2022
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel व सांसद श्री @RahulGandhi ने कोंडागाँव के कोंडानार ब्रांड के तीखुर से बनाये गए व्यंजनों, शेक और हलवे का आनंद लिया।#RahulWithNYAY pic.twitter.com/FD3gbyM90A
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 3, 2022
सांसद श्री @RahulGandhi ने बस्तर कैफ़े में दरभा के झीरम की फ़िल्टर कॉफ़ी का लिया स्वाद। जम कर की सराहना और कहा “इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाएं।” #RahulWithNYAY pic.twitter.com/nfE96bnKjC
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 3, 2022
सांसद श्री @RahulGandhi ने विभिन्न पंडालो का अवलोकन किया, इसी दौरान प्रदेश के पारंपरिक संस्कृति का निर्वहण करते हुए उन्होंनेे चाक पर बनाया मिट्टी का दीया। #RahulWithNYAY pic.twitter.com/rGlq1mgZ7S
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 3, 2022