रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल सहित मंत्रियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
राहुल गांधी की सभा में आने वाले लोगों की सख्त चेकिंग हो रही है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन ना हो इसलिए आने वाले पब्लिक से काला गमछा, काले मोजे काले रुमाल उतरवाए दिए गए।
इसी बीच उनके रायपुर आगमन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने काले झंडे दिखाने की घोषणा की गई है। यही वजह है कि पुलिस भाजयुमो नेताओं को उनके घर से गिरफ्तार कर रही है।
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से राहुल गांधी को काला झंडा दिखाने निकल रहे नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और सभी नेताओं को सेन्ट्रल जेल रायपुर में रखा गया है।
भाजपा युवा मोर्चा, ABVP, शिव सेना, बजरंगदल, समेत कई दल के कार्यकर्ता राहुल गाँधी के दौरे का विरोध कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों से करीबन सैकड़ो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
वर्धा की तर्ज पर सेवाग्राम
राहुल नवा रायपुर में बनने वाले सेवाग्राम का भूमिपूजन भी करेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए वर्धा के सेवाग्राम आश्रम की तर्ज पर नवा रायपुर में सेवाग्राम की स्थापना आधुनिक भारत के तीर्थ के रूप में की जाएगी। सेवा-ग्राम के निर्माण में मिट्टी, चूना, पत्थर जैसी प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग करते हुए किया जाएगा। सेवाग्राम में गांधीवादी सिद्धांतों, ग्रामीण कला और शिल्प के केंद्र विकसित किए जाएंगे।
अनवरत प्रज्जवलित होगी ज्योति
राहुल माना रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में नई दिल्ली इंडिया गेट की तर्ज पर स्थापित की जाने वाली छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखेंगे। यह ज्योति अनवरत प्रज्जवलित होती रहेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति में शहीदों की नामावली सूची की दीवार, मेमोरियल टावर एवं वीवीआइपी मंच भी तैयार किया जाएगा। यह दीवार लगभग 25 फीट ऊंची एवं लगभग 100 फीट की लंबाई के अर्धचंद्राकार रूप में रहेगी।
13 हजार 269 क्लब होंगे गठित
राहुल गांधी राजीव युवा मितान क्लब का शुभारम्भ करेंगे। प्रदेश में 13 हजार 269 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जाएंगे। प्रत्येक क्लब में 20 से लेकर 40 तक युवा शामिल होंगे। जिनकी आयु 15 से 40 वर्ष के बीच हो। इन क्लबों को वर्षभर में एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी। ये क्लब सांस्कृतिक और खेलकूद की गतिविधियों के साथ राज्य के विकास में योगदान देंगे।
Back to top button