रायपुर। राजधानी रायपुर में पदोन्नति में आरक्षण को लेकर भीम आर्मी के महाआंदोलन के दौरान शुक्रवार शाम को पुलिस और आंदोलनकारियों में झड़प हो गई। इस दौरान आंदोलनकारियों द्वारा पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़ने लगे।
जानकारी अनुसार, आंदोलनकारी धरना स्थल से आगे सप्रे शाला की ओर बढ़े थे जहां उन्हें रोक दिया गया था। इसके बाद वे श्याम टॉकीज के बगल से निकलकर सादर बाजार के रास्ते कोतवाली पहुंच गए।
जिसके बाद हजारों आंदोलनकारियों को पुलिस ने कोतवाली चौक पर रोका, देखते देखते मामला झड़प में तब्दील हो गया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जबरदस्त विरोध के चलते पुलिस ने भीम आर्मी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े सहित सैकड़ों आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया है।