रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आगमन हुआ था। इस दौरान पुलिस और नेताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई थी। राहुल गांधी के आने से पूर्व पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को भी गिरफ़्तार किया था।
अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रायपुर महानगर द्वारा राहुल गांधी के रायपुर आगमन से पूर्व आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के बलपूर्वक पुलिस द्वारा घर से उठा लेने के विरोध में कलेक्टर परिसर के समीप अंबेडकर जी के मूर्ति के सामने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।
अभाविप प्रदेश सहमंत्री अमन यादव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् रायपुर के कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक पुलिस के द्वारा बिना किसी कारण के सुबह से घर से उठाकर गिरफ्तार कर लिया गया तथा प्रदेश कार्यालय में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जिससे कार्यकर्ता दिनभर परेशान होते रहें।
अमन यादव ने जानकारी दी कि प्रदेश के सभी छात्र समुदाय कांग्रेस सरकार से काफी निराश हैं। बहुत जल्द प्रदेश के छात्र शक्ति आने वाले चुनाव में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ राज्य से उखाड़ फेंकेगी।
इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रायपुर महानगर मंत्री तिलकनाथ, सहमंत्री ऋषभ दुबे, कार्यलय मंत्री नीरज द्विदी, भाग संयोजक अखिल साहू, मनीष राजपूत, चारु भद्रा, नम्रता वर्मा, शिखा वर्मा, अक्षत गोस्वामी, प्रांशुल यादव, वैभव साय, सौरभ शुक्ला, कन्हैया, चित्रगुप्त, सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।