रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तहसील कार्यालय में काफी बवाल मच गया। यहां वकीलों ने नायब तहसीलदार को ही पीट दिया। यहां तक कि तहसील कार्यालय के 2 कर्मचारियों की भी बहुत पिटाई की गई।
दरअसल, जमीन के नामांतरण कराने को लेकर वकीलों के बीच विवाद हो गया। पहले वकीलों ने तहसीलदार पर धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया। इसके बाद बीचबचाव करने आए नायब तहसीलदार को भी पीटा गया। अब इस घटना के बाद वकील हड़ताल पर चले गए हैं।
इस घटना के विरोध में तहसील सहित जिले के सभी सरकारी कार्यालय बंद कर दिए गए हैं। दूसरी ओर, पुलिस ने नायब तहसीलदार को पीटने के आरोप में तीन वकीलों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, रेलवे बंगला पारा निवासी रामू राम यादव का जमीन नामांतरण होना है। इस संबंध में सिविल कोर्ट ने पहले ही उस जमीन का नामांतरण कराने का फैसला सुनाया है। अब यह नामांतरण की पूरी प्रक्रिया तहसील कार्यालय से होनी हैं।
लेकिन तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने इस पर यह कह दिया है कि ये फैसला ही गलत है इसलिए वे नामांतरण नहीं करेंगे। इसके बाद से यह पूरी प्रक्रिया तहसील कार्यालय में अटकी पड़ी है।
वकील ने तहसीलदार के सामने जताई आपत्ति
शुक्रवार को इस संबंध में रामू राम यादव के वकील जितेंद्र शर्मा इस मामले को लेकर तहसील ऑफिस गए थे। उन्होंने यहां इससे संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की जांच की तो यह मालूम हुआ कि तहसीलदार ने गलत डिसीजन लिया है। इस पर वकील जितेंद्र शर्मा ने तहसीलदार सुनील अग्रवाल के सामने आपत्ति जताई थी।
धक्कामुक्की का आरोप
अब वकील के इस आपत्ति के बाद से ही यह विवाद शुरू हुआ है। विवाद ने बवाल का रूप ले लिया। वकील जितेंद्र शर्मा ने कहा कि जब मैंने तहसीलदार से बात करने का प्रयास किया और उनके फैसले को गलत बताया तो तहसीलदार ने उनके साथ धक्कामुक्की की।
फिर उनके साथी वकील भी वहां पर पहुंच गए तो तहसील कार्यालय के रामप्रसाद सिदार और अखिलेश समेत अन्य लोगों ने हमे मारा पीटा है। वकीलों ने यह आरोप लगाया कि पहले हमारे साथ तहसील कार्यालय के लोगों ने मारपीट की है। इसलिए बचाव में हमने ये सब किया।
हड़ताल पर गए वकील
वकीलों ने इस घटना के बाद तहसील कार्यालय में हंगामा किया। उसके बाद कलेक्टर ऑफिस में गए। उन्होंने कहा कि जब तक इन पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम काम नहीं करेंगे। वकीलों ने इस विषय में तहसील कार्यालय के पास स्थित उनके बार रूम में बैठक की और च्रकधरनगर पुलिस थाने का भी घेराव कर दिया है।
Back to top button