बिग ब्रेकिंगभारत
ISRO Launch PSLV-C52: ISRO ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया PSLV-C52, जानिए क्या काम करेगा यह उपग्रह
Indian Space Research Organisation ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सोमवार को अपने PSLV C-52 रॉकेट को 529 किमी की ऊंचाई पर सूर्य-तुल्यकालिक ध्रुवीय कक्षा में सफलतापूर्वक लॉन्च किया, जो सुबह 6.17 बजे पृथ्वी अवलोकन उपग्रह EOS-04 और दो सह-यात्री पेलोड ले जा रहा था।
सुबह 5.59 बजे पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV-C52) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के पहले लॉन्च पैड से उड़ान भरी। यह श्रीहरिकोटा के एसडीएससी शार से 80वां प्रक्षेपण यान मिशन था और 54वीं पीएसएलवी उड़ान के साथ एक्सएल विन्यास में 23वीं पीएसएलवी उड़ान (6 स्ट्रैप-ऑन मोटर्स)। EOS-04 उपग्रह बेंगलुरु के यूआर राव सैटेलाइट सेंटर में बनाया गया है।
Launch of PSLV-C52/EOS-04 https://t.co/naTQFgbm7b
— ISRO (@isro) February 13, 2022