मुंबई: स्मार्टफोन ने लोगों की जिंदगी आसान कर दी है, लेकिन अब यही मोबाइल परिवारों में कलह का कारण भी बनता जा रहा है। महाराष्ट्र के पालघर में व्हाट्सएप स्टेटस को लेकर हुए विवाद में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। दरअसल, बोईसर के शिवाजी नगर इलाके में व्हाट्सएप स्टेटस को लेकर हुए विवाद में लीलावती नाम की महिला की कुछ लोगों ने हत्या कर दी।
रिपोर्ट के मुताबिक 10 फरवरी की रात लीलावती की उसके घर पर कुछ लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिला को इलाज के लिए तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मृतक महिला की 20 वर्षीय बेटी ने व्हाट्सऐप स्टेटस पर एक संदेश साझा किया था, जो उसकी मित्र को लगा कि उसके लिए लिखा गया है और वह इससे नाराज हो गयी।
कॉलेज से उनके घर वाट्सएप स्टेटस को लेकर विवाद बढ़ता ही गया। इसके बाद एक ही परिवार के छह सदस्यों ने इकबाल प्रसाद की बेटी और उसकी पत्नी लीलावती देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इलाज के दौरान लीलावती देवी की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में कोहराम मच गया। वहीं, मृतक महिला के परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।