बिग ब्रेकिंगवारदात

गुप्तचर ब्रेकिंग: बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड पर कोर्ट ने सुनाया फैसला, 1 दोष मुक्त… 2 को आजीवन कारावास

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड में 5 साल 6 महीने बाद आज सोमवार को दुर्ग की अदालत ने फैसला सुनाया है। साल 2015 से लगातार इस मसले में दुर्ग जिला न्यायालय में मामले के गवाहों के बयान सहित ट्रायल चल रहा था।

Read More: छत्तीसगढ़: शराब की ऑनलाइन बुकिंग के लिए टूट पड़े शौकिन, चंद मिनटों में क्रेश हुआ पोर्टल…

बता दें कि शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन आईपी मिश्रा के इकलौते बेटे अभिषेक मिश्रा की 10 नवंबर 2015 को हत्या कर दी गई थी। दुर्ग कोर्ट में मामले में आरोपी बनाए गए विकास जैन और अजीत सिंह को आजीवन कारावास की सजा दिए जाने का फैसला सुनाया है। जबकि किम्सी जैन को अदालत ने दोषमुक्त कर दिया है।

Read More:क्या नेता और क्रिकेटर सब पर कोरोना का कहर, हार्दिक और पीयूष ने खोए अपने पिता

कोर्ट ने पुलिस की केस डायरी को न्यायालय में पेश साक्ष्यों के आधार पर इस प्रकरण को परिस्थिति जन्य माना और विकास जैन और अजीत सिंह के विरूद्ध प्रकरण साबित कर दिया।

क्या हैं पूरा मामला?

पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि 10 नवंबर 2015 को अभिषेक गायब हो गया था और 45 दिन बाद उसका शव अजीत सिंह के निवास के नीचे बगीचे से बरामद हुआ था।

Read More: यहाँ पर स्थित हैं मृत्यु के देवता का मंदिर, आशीर्वाद लेने से भी डरते हैं लोग

आरोपी ने शव को दफना कर उसके ऊपर सब्जियां उगा दी थी। पुलिस ने मृतक के शव का डीएनए टेस्ट कराया था। शव के पास कड़ा अंगूठी और लॉकेट को देख कर परिजन ने  शव की पहचान अभिषेक मिश्रा के रूप में की थी, जो पुलिस के केस डायरी में दर्ज है।

Read More: शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही कोरोना की चपेट में आये CM एन रंगासामी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बताया जा रहा है कि किम्सी जैन शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में काम करती थी। इस दौरान अभिषेक और उसके नजदीकी रिश्ते बन गए। जहां 2013 में किम्सी ने कॉलेज छोड़ा और विकास जैन से शादी कर ली थी। लेकिन अभिषेक मिश्रा की ओर से रिश्ता बनाए जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।

Read More: IMD अलर्ट: मौसम ने बदला मिजाज, आने वाले दो-तीन दिनों तक आसमान में छाए रहेंगे काले बादल… तेज बारिश की सम्भावना

जब किम्सी के पति को यह बात पता चली तो उसने अभिषेक को मारने का प्लान बनाया और अपनी पत्नी से कह कर उसे अपने घर बुलाया और उसकी हत्या कर घर के बगीचे में उसकी लाश को 6 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। 43 दिनों तक पुलिस अभिषेक हत्याकांड को लेकर उलझी रही।

Read More: काम की बात: 1 जून से गूगल अपनी सर्विस के बदले वसूलेगा रुप‌ए, जानिए क्या है पूरा नियम

बाद में प्रकरण की सुनवाई शासन की ओर से अधिवक्ता बालमुकुंद के प्रकरण की सूचना और निशांत त्रिपाठी की ओर से अभियोजन में सहायता के लिए अधिवक्ता राजकुमार तिवारी ने पैरवी की थी। इसका आज फैसला आ गया है। इसमें दो आरोपियों विकास जैन और अजीत सिंह को जिंदगी की आखिरी सांस तक जेल में रहना होगा। वहीं किम्सी को दोषमुक्त करार दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button