बिग ब्रेकिंगभारत

Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के साथ मारपीट, राहुल बोले- अपनों को ऐसे नहीं छोड़ सकते, देखें VIDEO

Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन और रूस में जंग के बीच भारतीय नागरिकों के साथ कुछ ऐसा हुआ है कि जानने वालों के होश उड़ गए हैं। दरअसल हाल ही में भारतीय लोगों पर हमले की खबर सामने आई है। इन सबके बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
राहुल गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और इन वीडियो को देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। किसी भी अभिभावक को इससे नहीं गुजरना चाहिए। भारत सरकार को तत्काल इन्हें वहां से निकालने का विस्तृत प्लान फंसे हुए लोगों के साथ-साथ उनके परिवारों के साथ साझा करनी चाहिए। हम अपनों को नहीं छोड़ सकते हैं।

यूक्रेन में भारतीय छात्रों के सामने अब एक नया संकट खड़ा हो गया है। दरअसल, पोलैंड की सीमा पर तैनात यूक्रेन के कुछ सैन्यकर्मियों पर भारतीय छात्रों के एक समूह को जबरन रोकने और पीट-पीट कर धमकाने का आरोप है। उधर यूक्रेन में इस घटना के पीड़ितों के एक सहपाठी ने जानकारी दी है कि यह सब उनके विश्वविद्यालय के भारतीय छात्रों की एक टीम के साथ किया गया है।
इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि सीमा पर भारतीय छात्रों को यूक्रेन के सैनिकों ने पीटा और डराने के लिए फायरिंग करते हुए एक छात्र का हाथ तोड़ दिया। आरोपों के मुताबिक, हमले को अंजाम देने वाले यूक्रेन के सैनिकों ने छात्रों से कहा कि ”आपकी भारत सरकार यूक्रेन का समर्थन नहीं कर रही है, तो हम आपके साथ क्यों सहयोग करें”

Related Articles

Back to top button