भारतवारदात

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रोप दिए गांजा, जाँच में जुटा आबकारी विभाग

केरल| केरल में आबकारी विभाग ने 5 जून को यानी विश्व पर्यावरण दिवस के दिन भांग के पौधे रोपे जाने के बाद तस्वीरें पोस्ट करने वाले लोगों की तलाशी शुरू कर दी है| भांग के ये पौधे कोल्लम जिले के मंगड़ के पास कुरीशदी जंक्शन से बाईपास रोड की ओर जाने वाले लेन के किनारे पाए गए|

READ MORE: छत्तीसगढ़ : गृहमंत्री के रिश्तेदार ने की खुदकुशी, कारण अज्ञात, जाँच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि हर एक पौधा 30 से 60 सेंटीमीटर लंबा है| सूचना मिलने पर अधिकारियों ने मंगड़ बाईपास पुल के नीचे तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उनके मौके पर पहुंचने से पहले ही पौधे वहां से हटा दिए गए थे|

READ MORE: वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान, 45 से ज्यादा की उम्र वालों ने जहां वोट डाला वहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन

आबकारी विभाग को इसकी सूचना मिलने से पहले स्थानीय निवासियों को गतिविधि के बारे में संदेह हुआ| आबकारी स्पेशल स्कॉड के सर्कल इंस्पेक्टर टी. राजीव और टीम जल्द ही इसकी पुष्टि करने के लिए मौके पर पहुंच गई|सहायक आबकारी आयुक्त बी सुरेश ने मीडिया को बताया कि इसमें शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है|

READ MORE: बड़ी खबर: सिंध में दो ट्रेनों की टक्कर में 30 यात्रियों की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल

इस मामले में कंडाचिरा के रहने वाले एक व्यक्ति पर भी संदेह जताया जा रहा है कि वह इस मामले में शामिल हो सकता है, क्योंकि इससे पहले भी वह भांग के मामले में आरोपी था|आबकारी निवारक अधिकारी एम. मनोज लाल, निर्मलान थम्पी, बिनूलाल सिविल आबकारी अधिकारी गोपाकुमार, श्रीनाथ, अनिलकुमार, जूलियन क्रूज और ड्राइवर नितिन की टीम ने इस मामले में जांच शुरू की थी|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button