भारत

‘पहले शौचालय बनवाओ, फिर मुझे लेने आना..’, ससुराल से मायके लौटी नई नवेली दुल्हन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक नवविवाहित शौचालय के अभाव में ससुराल छोड़कर चली गई। बताया जा रहा है कि गरीबी के चलते ससुराल वाले एक कमरे में रहते हैं। इसी बीच दुल्हन शादी कर घर आ गई। उसने कुछ ऐसे ही दिन बिताए। लेकिन घर में शौचालय नहीं होने के कारण वह ससुराल छोड़कर मायके चली गई। नवविवाहिता ने बताया कि वह कभी अपने मायके खुले में शौच करने नहीं गई थी।
लेकिन शादी के बाद ससुराल में उसे घर में शौचालय नहीं मिला। नवविवाहिता ने मायके जाते समय कहा कि जब शौचालय बन जाए तो मायके आ जाना। यह मामला अलीगढ़ के खैर तहसील क्षेत्र के टप्पल थाना क्षेत्र के कस्बा जट्टारी का है। जहां गडजो और उसका बेटा कमल मजदूरी कर और कबाड़ उठाकर गुजारा करते हैं।
जानकारी के अनुसार, गज्जो की पत्नी की कुछ महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी, जिसके बाद गज्जो ने अपने बेटे कमल की शादी प्रयागराज जिले के तकीपुर गांव निवासी खुशी से कर दी।घर में आई नवविवाहिता कुछ दिन तो रुकी, लेकिन शौचालय न होने के कारण वह ससुराल छोड़कर मायके पहुंच गई। जिससे परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कमल और उसके पिता गज्जो का कहना है कि वह अनपढ़ है। उन्हें किसी भी तरह की सरकारी सुविधा, सरकारी घर, मुफ्त शौचालय नहीं मिल पाया है। आधार और राशन कार्ड भी नहीं बना है। वहीं एक स्थानीय महिला ने बताया है कि यह परिवार बेहद गरीब है। कमल की पत्नी के घर से जाने के बाद इलाके के एक समाजसेवी को खबर मिली तो उसने घर में शौचालय बनवाना शुरू कर दिया। कमल को उम्मीद है कि अब उनकी पत्नी घर लौट आएंगी।

Related Articles

Back to top button