रायपुर। बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अभिनय के क्षेत्र में काफी प्रसिद्धि पाई है। भारत का बच्चा-बच्चा एक्टर का दीवाना है। अब इस बीच यह खबर आई है कि सलमान खान छत्तीसगढ़ की खूबूसरत लोकेशन्स में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हाल ही में एक फिल्म नीति लागू की गई है। इसी फिल्म नीति से सलमान खान काफी प्रभावित हैं। सलमान खान ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी फोन पर चर्चा की है। अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि सलमान खान की अगली किसी फिल्म में छत्तीसगढ़ के खूबसूरत लोकेशन्स दिखाई दे सकते हैं।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान फिलहाल अपने आने वाली फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं, मगर इसके साथ ही वे अपने अगले प्रोजेक्ट पर भी ध्यान दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सलमान ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा की है। दरअसल, इसके पीछे की भी एक मुख्य वजह है और वो ये है कि छत्तीसगढ़ सरकार के अफसर गौरव द्विवेदी की सलमान खान के साथ पूर्व में एक मुलाकात हुई थी।
गौरव द्विवेदी वह अफसर है ,जिनको छत्तीसगढ़ की फिल्म निति बनाने के पीछे का मास्टरमाइंड माना जाता है। गौरव द्विवेदी ने फिल्म नीति बनाने में काफी मेहनत किया था। द्विवेदी ने दिल्ली में सलमान खान से हुई मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति से अवगत कराया था। सलमान खान ने इसी फिल्म नीति से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से चर्चा की है।
ऐसा बताया जा रहा है कि सीएम बघेल ने एक्टर सलमान खान को नई फिल्म नीति के लाभ बताए हैं और उन्हें छत्तीसगढ़ में फिल्म शूटिंग के लिए आमंत्रित भी किया है। इसपर सलमान खान ने ख़ुशी जाहिर की है। ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान जल्द ही छत्तीसगढ़ में अपनी किसी फिल्म का गाना शूट कर सकते हैं।
Back to top button