Unique Marriage:
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक अनोखी शादी हुई। इस शादी में बारात किसी कार में या घोड़ी चढ़कर नहीं बल्कि बैलगाड़ी में निकली। यह दूल्हा अपनी बारात बैलगाड़ी में लेकर निकला। उसकी बैलगाड़ी को किसी रथ की भांति सजाया गया था।
इस बारात में शामिल लोग बैंड में जमकर डांस कर रहे थे। जब रास्ते से ये बारात गुजर रही थी तब सभी लोगों की निगाहें इसी बारात पर टिकी हुई थीं। बारात जिस जगह से निकली देखने लोगों की भीड़ से लग गई थी। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। लोग दूल्हे की इस पहल की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
अक्सर देखा जाता है कि बड़े शहरों में बड़ी-बड़ी शादियां होती हैं। उसमें लग्जरी वाहन से लेकर लाइटिंग और बैंड होता है। इस सबके बीच मालीघोरी निवासी राकेश देशमुख की बारात बैलगाड़ी से निकली।
बताया जा रहा है कि राकेश की शादी उसी गांव में रहने वाली निर्मला देशमुख के साथ तय हुई थी। 18 फरवरी को उसकी शादी होनी थी। ऐसे में राकेश ने ये यह तय किया था कि वह अपनी बारात बैलगाड़ी में लेकर निकलेगा।
18 फरवरी को राकेश की बारात उसके घर से बैलगाड़ी से ही निकली। इस बारात में परिवार के सदस्यों कर अलावा उसनके रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। साथ ही महिलाएं भी शामिल थीं। बच्चे तो बैंड में जमकर डांस भी कर रहे थे।
लोगों ने बताया कि राकेश जब बैलगाड़ी से अपने ससुराल पहुंचे तो उनके ससुराल वालों ने उनका खूब अच्छे से स्वागत किया। इसके अतिरिक्त शादी में जो लोग शामिल हुए थे। उन्होंने भी राकेश के इस पहल की जमकर तारीफ की। बता दें कि राकेश का परिवार खेती किसानी से जुड़ा हुआ है। राकेश भी खुद खेती किसानी ही करते हैं।
Back to top button