छत्तीसगढ़वारदात

नक्सलियों ने एक बार फिर मचाया उत्पात, बंदूक दिखाकर रोकी मालगाड़ी, फिर इंजन में लगाई आग

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आए दिन नक्सली उत्पात मचाते रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने ऐसे ही एक घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार की देर रात किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल मार्ग पर एक मालगाड़ी के इंजन में आग लगा दी है।
जानकारी के अनुसार, जिस मालगाड़ी के इंजन को नक्सलियों ने आग लगाया है वह गाड़ी बैलाडीला से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम जा रही थी। उसी दौरान माओवादियों इस घटना को अंजाम दिया। मामला भांसी थाना क्षेत्र का है।
READ MORE: Millionaire beggars in the City: शहर में मिल रहे लखपति भिखारी, बेटा करता है विदेश में काम, रेस्क्यू के दौरान हुआ खुलासा
नक्सलियों को जैसे ही मंगलवार की देर रात मालगाड़ी के आने की खबर मिली वे तुरंत जंगल से निकलकर ट्रैक पर आ गए। यहां उन्होंने बंदूक दिखाकर मालगाड़ी को रोक लिया। फिर पायलट और एक अन्य कर्मचारी को नीचे उतारकर उनसे वॉकी-टॉकी समेत मोबाइल जब्त कर लिया। इसके बाद माओवादियों ने मालगाड़ी के इंजन में आग लगा दी और खुद जंगल की तरफ चले गए।
जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, दंतेवाड़ा से DRG के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया है।नक्सलियों की इस हरकत के कारण किरंदुल-विशाखापट्टनम मार्ग अभी बाधित है। वहीं, अभी जल चुके इंजन को हटाने का काम किया जा रहा है।
READ MORE: 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए बंपर जॉब का सुनहरा अवसर, जल्द करें अप्लाई
बताया जा रहा है कि माओवादी भांसी के जंगल में घात लगाकर बैठे थे। यह इलाका बेहद संवेदनशील है। इस वजह से यहां से जो भी रेल गुजरती है, उसकी रफ्तार काफी धीमी होती है। यह इसलिए ताकि नक्सली किसी घटना को अंजाम भी दें तो ज्यादा नुकसान न झेलना पड़े। मंगलवार की रात भी मालगाड़ी की रफ्तार काफी धीमी थी। मालगाड़ी का ड्राइवर सुरक्षित है।

Related Articles

Back to top button