अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम में बदलाव हुआ है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में यहां शनिवार रात से काफी झमाझम बारिश हुई। इसकी वजह से तापमान में गिरावट होने के कारण फिर से ठंड बढ़ गई है।
सरगुज़ा संभाग के बहुत से जिलों में शनिवार रात से ही मौसम में काफी बदलाव हुआ है। ठंडी हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की वजह से तापमान में काफी गिरावट हुई है। दूसरी ओर, जशपुर में आंधी तूफान के साथ ही रविवार सुबह से ही काफी तेज बरसात हुई।
ऐसे में बेमौसम बरसात के कारण किसानों की चिंता और भी अधिक बढ़ गई है। बारिश कर कारण मिर्च, टमाटर, गेंहू और सरसों के फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक बारिश के आसार बन रहे हैं। बारिश के बाद फिर से ठंड बढ़ने की आशंका है।
बता दें कि बीते दो दिनों से सरगुजा संभाग के कई जिलों में बारिश हो रही है। वहीं अब बिलासपुर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। इधर राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में मौसम बदला हुआ है।
पेंड्रा जिले सहित आसपास के इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है। बारिश के थमने के बाद आज कोहरा नजर आया। वहीं कोहरे की वजह से सड़कों में आवागमन प्रभावित हुआ। दिन में भी लोग वाहनों की लाइट जलाकर सफर कर रहे। बीती रात बारिश के साथ ओले गिरे थे। वहीं इलाके में एक बार फिर से ठंड पड़ रही है।